गुलशन कश्यप/ जमुई:- आजकल सोशल मीडिया पर रील्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे ही बिहार में एक पत्नी इंस्टाग्राम पर Reel बनाती थी और हजारों में उसके फॉलोअर्स थे. वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती थी. लेकिन यह बात उसके पति को नागवार गुजरती थी. उसके बाद पति ने अपनी पत्नी को रोका, तो उसकी पत्नी ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब बेचारा पति अपने बेटी और पत्नी को यहां से वहां ढूंढता फिर रहा है. पति के द्वारा मना किए जाने के बाद पत्नी ने कुछ ऐसा कदम उठाया कि उसका रोकना उसके पति को ही महंगा पड़ गया. मामला जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के मैनेजर गांव का है, जहां सोशल मीडिया पर रील्स बनाने से मना करने के बाद एक पत्नी अपनी बच्ची को लेकर घर से चली गई और अब उसका पति, अपनी पत्नी और बेटी को यहां से वहां ढूंढ रहा है.
2017 में किया था प्रेम विवाह, कोचिंग में हुई थी मुलाकात
मामला मैनीजोर गांव का है, जहां जितेंद्र नामक एक युवक की पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई. जितेंद्र ने बताया कि साल 2017 में वह जमुई में एक कोचिंग पढ़ने जाता था, जहां तमन्ना परवीन नामक एक युवती से उसे प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद तमन्ना ने अपना नाम बदलकर सीमा रख लिया और अपने पति के साथ अपने ससुराल में रह रही थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी पारिवारिक जिम्मेवारियों को लेकर जितेंद्र बैंगलौर चला गया और वहां एक धागा फैक्ट्री में काम करने लगा.
सोशल मीडिया पर रील्स बनाती थी तमन्ना
जितेंद्र के बैंगलौर जाते ही तमन्ना को सोशल मीडिया की आदत लग गई. उसने इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया और उसपर रील्स बनाकर शेयर करने लगी. धीरे-धीरे तमन्ना की फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी और उसके इंस्टाग्राम पर 10 हजार और फेसबुक पर 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए. अपनी पत्नी का सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहना जितेंद्र को पसंद नहीं था और इस कारण वह अपनी पत्नी को जब भी मना करता, दोनों के बीच कहा सुनी हो जाती.
बीते सोमवार को भी दोनों पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद सीमा मंदिर जाने का कहकर घर से निकली और अपनी बेटी को लेकर घर से लापता हो गई. अब जितेंद्र इसे लेकर गुहार लगा रहा है. गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने Local18 को बताया कि अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. लिखित आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.